उदित वाणी, कांड्रा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में आयोजित हुआ साथिया प्रशिक्षण का छह दिवसीय कार्यक्रम। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रशिक्षण लेने आए साथिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया वही मौके पर स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉक्टर प्रमिला एवं प्रशिक्षण देने आई एनजीओ संस्था मानसी की चंपावती हांसदा मौजूद थीं।
जानकारी देते हुए डॉ. प्रमिला ने बताया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टाटा स्टील फाउंडेशन एवं अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से इस तरह का आयोजन करवाया जा रहा है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक हार्मोनल बदलाव की जानकारी किशोर किशोरियों को देना है
सुदूर क्षेत्र की होने की वजह से बच्चों में उमर के साथ आने वाले शारीरिक बदलाव को लेकर कई तरह की गलत धारणा आ जाती है, जिसे लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास यहां से प्रशिक्षित हुए साथिया करेंगे। मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर पुष्पा मुर्मू, रितु मंडल, एएनएम सुलेखा मिश्रा, एएनएम नीली सांगा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चंपावती हांसदा, बेबी लोहार और मानसी मित्रा मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।