कदमा टोल ब्रिज के पास के इलाके में हो रहा तेजी से विकास
रामेश्वरम, साई अंचल जैसे प्रोजेक्ट बन रहे लोगों की पसंद
उदित वाणी,जमशेदपुर : इस शहर के बारे में धारणा के साथ-साथ मान्यता भी है कि जो एक बार टाटानगर में चला आया. वह इसी शहर का होकर रह जाता है. यानी यहीं बस जाता है. वह चाहकर भी दूसरे शहरों की ओर रुख नहीं कर पाता. अब तो दूसरे शहरों व गांवों के लोग भी जमशेदपुर में आकर तेजी से बस रहे हैं. शहर में बने हजारों अपार्टमेंट तो इसकी तस्दीक करते ही हैं. अब तो शहर के आसपास के इलाकों में भी एक से बढ़कर एक आवासीय कॉलोनिया बन व बस रही हैं.
नई कॉलोनियों व अपार्टमेंट से आबाद हो रहा एक ऐसा ही इलाका आदित्यपुर में है जो बिल्कुल किसी नए शहर की मानिंद विकसित हो रहा है. इसका विकास आदित्यपुर मेन रोड पर कदमा टोल ब्रिज के पास हो रहा. यहां बड़ी-बड़ी आवासीय कॉलोनियां बन रही हैं. इनमें कई मेन रोड पर स्थित हैं और एक से दो किलोमीटर के अंदर भी है. उच्च एवं मध्यमवर्गीय परिवार के लिए यह उत्तम स्थल बनता जा रहा है.
दरअसल ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि इन आवासीय कॉलोनियों में सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. बड़ी बात यह कि मेन रोड के बिल्कुल करीब हैं लिहाजा रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड जाने में भी आसानी रहती है. अस्पताल भी कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकता है. अच्छे स्कूलों के लिए भी आवागमन की समुचित व्यवस्था है.
इलाके में विकसित हो रहे ऐसे प्रोजेक्ट्स में रामेश्वरम्, साई अंचल समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. रामेश्वरम् प्रोजेक्ट के संजय सरायवाला ने बताया कि रामेश्वरम् में कुल नौ ब्लॉक हैं. इसे 450 परिवारों के लिए बनाया गया है. अभी 125 परिवार रह रहे हैं. बाकी भी अपने हिसाब से आने की तैयारी कर रहे हैं.
इसे काफी करीने से बनाया गया है. हर सुविधा का ख्याल रखा गया है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए. इसके मुख्य गेट से प्रवेश करते ही छोटे बच्चों के लिए खेलने का मैदान, इसमें झूला लगा हुआ है. एक ओर जहां दूसरे आवासीय इलाकों में खेल के मैदान दिखते नहीं या कम पड़ते जा रहे हैं वहीं इस कॉलोनी में इसका खास ध्यान रखा गया है. इसमें जिम का कार्य प्रगति पर है. छोटे बच्चों का क्लब बड़े लोगों के लिए कॉमन रूम और इनडोर गेम भी जल्द उपलब्ध होगा. इसके साथ ही सामुदायिक भवन भी बनाया जा रहा है. यहां रहनेवाले लोगों की सुुविधाओं पर खास ध्यान है ताकि लोग क्लालिटी लाइफ का आनंद उठा सकें.
दुर्गापूजा से दीवाली तक लोगों में घर खरीदने की ज्यादा दिलचस्पी रहती है. यही कारण है कि त्योहार को लेकर ग्राहकों को पांच लाख रुपये तक की छूट भी दी जा रही है ताकि उनके अपना घर होने का सपना साकार हो सके. इसके साथ ही प्रत्येक फ्लैट की खरीदारी पर वन प्लस मोबाइल उपहार के रूप में दिया जा रहा है. इसी तरह दूसरी कॉलोनियों की अलग-अलग विशेषताएं हैं.
यहां बस चुके या बसने की तैयारी कर रहे कई लोगों ने बताया कि आदित्यपुर-जमशेदपुर में कई कॉलोनियों की विशेषताओं पर नजर डालने के बाद उनलोगों ने रामेश्वरम् को अपनी पसंद बनाने का निर्णय लिया. वैसे भी अपने सपने के घर में पूरे जीवन की कमाई लगाने के पहले अच्छी तरह जांच कर निर्णय लेना ही होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।