उदित वाणी जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन एसएसपी कार्यालय सभागार में किया गया, जिसमें विभिन्न बैंकों के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव के दौरान नकदी की आवाजाही और बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बैंकों को चुनावी अवधि के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान नकदी की बड़ी मात्रा में आवाजाही हो सकती है, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना आवश्यक है। बैंकों को सलाह दी गई कि वे अपनी शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें और आवश्यकतानुसार पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करें।
इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह से तैयार रहेगी। बैंकों से आग्रह किया गया कि वे नकदी ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक में उपस्थित सभी बैंक पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।