उदित वाणी, जमशेदपुर: आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनिल कुमार को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में एक पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस पत्र में प्रमुख रूप से बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को शीघ्र शुरू करने की मांग की गई. इसके अलावा, परसुडीह तिरिलटोला बस्ती में पाइपलाइन कनेक्शन को जल्द से जल्द जोड़ने की आवश्यकता जताई गई.
पाइपलाइन कनेक्शन और लीकेज की समस्या पर ध्यान
पत्र में परसुडीह थाना क्षेत्र के बहुमंजिला फ्लैटों में पाइपलाइन कनेक्शन प्रदान करने की भी मांग की गई. इसके साथ ही, परसुडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन से होने वाली लीकेज के कारण सड़क पर बहते पानी की समस्या को रोकने के लिए सुधार की मांग की गई.
कार्यपालक अभियंता का आश्वासन
कार्यपालक अभियंता सुनिल कुमार ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किए जाएंगे और विभाग इस मुद्दे पर गंभीरता से काम करेगा.
आंदोलन की चेतावनी
पूर्णिमा मलिक ने कहा कि यदि गर्मी से पूर्व इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगी.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक, संजय सिंह, गोपाल मुखर्जी, मोनू तिवारी, गौरव घोष, राकेश दास, विक्की सोनकर, बिल्टू सरकार, आलोक दे और अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।