उदितवाणी, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मैट्रिक की एक नाबालिग छात्रा की ओर से बाल विवाह किये जाने के छह माह के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के बयान पर गोलमुरी थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी छात्रा की मां को बनाया गया है. सोमवार को मामला दर्ज होते ही गोलमुरी पुलिस हरकत में आ गयी है और घटना की पूरी जानकारी लेने का प्रयास कर रही है. घटना माइकल जॉन बालिका उच्च विद्यालय की है.
मैट्रिक की नाबालिग छात्रा 4-5 माह से स्कूल नहीं आ रही थी. इसका खुलासा तब हुआ जब स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव की ओर से स्कूल का निरीक्षण एक नवंबर 2022 को किया गया था. इस बीच पूछताछ करने पर स्कूल के प्राधानाध्यापक की ओर से बताया कि छात्रा ने जून 2022 में बाल विवाह कर ली है. छात्रा की मां ने जानकारी दी कि उसकी शादी चाईबासा में एक रिश्तेदार के साथ हुई है.
स्कूल के प्राधानाध्यापक का कहना है कि हाल ही में मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि मैट्रिक का फार्म आ गया है. इसके बाद छात्रा के अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दी गयी थी, लेकिन उनकी ओर से संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. अभिभावकों ने भी मोबाइल फोन रिसिव नहीं किया. मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने के लिए जब छात्रा स्कूल पहुंची तब उसकी मांग पर सिंदूर लगा होने से शिक्षकों को लगा कि उसने शादी कर ली है. पूछे जाने पर छात्रा ने शादी के बारे में कुछ भी नहीं बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।