the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर की ओर से रविवार को जैट 2023 परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। जैट में पूछे गए प्रश्न पत्र पूर्व घोषित परीक्षा पैटर्न के अनुरूप थे। जैट 2023 परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई और शाम 5:30 बजे समाप्त हुई। जैट 2023 की आंसर की 11 जनवरी, 2023 को एक्सएलआरआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। बहरहाल जमशेदपुर में इयोन सेंटर एनएच 33 पर जैट की परीक्षा आयोजित की गई।
गौरतलब हो कि इस साल जैट के रजिस्ट्रेशन में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और देश भर में कुल 98,000 आवेदकों ने परीक्षा दिया।
इस परीक्षा के माध्यम से देश के करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन लिया जाता है। दिलचान बात यह कि इस बार देश के युवाओं ने कैट से अधिक जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा है। जैट के कन्वेनर विश्व वल्लभ के अनुसार इस बार जैट की परीक्षा में कुल 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जो पिछले साल की तुलना में करीब 25 प्रतिशत अधिक है। इस बार कैट के आवेदन में भी 11 प्रतिशत आवेदकों की संख्या बढ़ी है। इस बार जैट के आवेदकों में नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या अधिक बढ़ी है। कुल आवेदकों में 63.78 प्रतिशत पुरुष जबकि 36.21 प्रतिशत महिला आवेदक हैं।
जैट 2023 प्रश्न पत्र में एमसीक्यू प्रारूप में 105 प्रश्न शामिल थे। पेपर के पार्ट वन (इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डिसीजन मेकिंग) के लिए सेक्शनल टाइम लिमिट 175 मिनट थी। पेपर के भाग 2 (मॉक कीबोर्ड टेस्टिंग) के लिए समय सीमा 5 मिनट थी। पेपर के भाग 3 (जीके और निबंध लेखन) के लिए समय सीमा 30 मिनट थी। वर्बल और लॉजिकल एबिलिटी सेक्शन में चार आरसी पैसेज और दो कविताएं थीं।
बताते चलें कि जैट स्कोर स्वीकार करने वाले विभिन्न संस्थानों से जैट कटऑफ अलग-अलग होंगे। 2022 में एक्सएलआरआई जमशेदपुर का कटऑफ पुरुष उम्मीदवारों के लिए 93 और महिला उम्मीदवारों के लिए 90 था। एक्सएलआरआई जैट 2023 के परिणाम के बाद पीजीडीएम बिजनेस मैनेजमेंट (बीएम) और मानव संसाधन प्रबंधन (एचआरएम) कार्यक्रमों के लिए एक्सएटी कटऑफ जारी करेगा। उम्मीदवार संबंधित संस्थान की वेबसाइट पर कटऑफ चेक कर सकेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<