सीएम ने सौपे चयनित सभी 252 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र
उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खेलगांव स्थित डा रामदयाल मुंडा कला भवन में शुक्रवार को जेपीएससी की सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में चयनित 252 अभ्यर्थियों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार की सिविल सेवा परीक्षा में 32 बीपीएल श्रेणी के अभ्यर्थियों ने कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल की है.
जिससे स्पष्ट होता है कि जेपीएससी की परीक्षाओं में अब पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता बरती जा रही है. इसी तरह चयनित पदाधिकारी अब झारखंड को बीपीएल श्रेणी से निकाल कर अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को नई दिशा देने के लिए उन्हें चुना गया है. उन्होंने कहा कि अब राज्य में बर्षों से खाली पड़े पदों पर भर्ती का महाअभियान शुरू किया जा चुका है.
हमारा राज्य विकास के क्षेत्र में कैसे अग्रणी बने. इसमें पदाधिकारियों की अहम भूमिका होगी. नवनियुक्त पदाधिकारी अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए तैयार रहें. युवा अधिकारियों से राज्य की जनता को काफी उम्मीदें हैं. उनकी सरकार ने अब प्रमोशन का रास्ता भी साफ कर दिया है. प्रमोशन मिलने से जहां अधिकारियों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं निचले स्तर पर जो पद खाली होंगे. उन पदों पर नई नियुक्तियां की जायेगी.
11 सेवाओं में 252 पदों पर की गई नियुक्ति
सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के चयनित पदाधिकारियों में 44 को प्रशासनिक सेवा, 40 को पुलिस सेवा, 16 को जिला समादेष्टा, दो को कारा अधीक्षक, 65 को सहायक नगर आयुक्त, 41 को शिक्षा सेवा, 10 को अवर निबंधक, 6 को सहायक निबंधक कृषि पशुपालन एवं सहकारिता, दो को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, नौ को नियोजन पदाधिकारी एवं 17 को प्रोबेशन पदाधिकारी के पदों पर प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दी गई.
इस अवसर पर शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो, श्रममंत्री सत्यानन्द भोक्ता एवं कृषिमंत्री बादल समेत प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, डीजीपी नीरज सिन्हा, कार्मिक की प्रधान सचिव श्रीमती वंदना डाडेल व मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।