उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कंपनीज एक्ट में पंजीकरण के 74 वर्ष पूर्ण कर 75वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में चैम्बर गुरुवार 28 नवंबर को संध्या 6.15 बजे से इनकॉर्पोरेशन डे का भव्य आयोजन करेगा.
यह विशेष अवसर चेंबर की विकास यात्रा को चिह्नित करेगा, जिसमें संस्था ने व्यावसायिक हितों और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.
व्यापारियों और उद्यमियों की भागीदारी
इस अवसर पर व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े प्रबुद्ध सदस्य, पूर्व अध्यक्ष, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में व्यापारी एवं उद्यमी चैम्बर के इनकॉर्पोरेशन की विकास यात्रा से भी अवगत होंगे. समारोह में चेंबर के पंजीकरण और इसके अब तक के सफर पर प्रकाश डाला जाएगा. मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि यह आयोजन चेंबर के गौरवमयी इतिहास और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
चेंबर की स्थापना का इतिहास
28 नवंबर 1950 को, जमशेदपुर के कुछ प्रतिष्ठित व्यापारियों ने व्यावसायिक समस्याओं के समाधान और उद्योग हित के लिए चेंबर की स्थापना की थी. चेंबर का कंपनीज एक्ट के तहत पंजीकरण कराया गया, जो अब झारखंड की अग्रणी व्यापारिक संस्था के रूप में जाना जाता है.
समारोह में क्या होगा खास?
चेंबर के 74 वर्षों की यात्रा पर प्रस्तुति.
वरिष्ठ व्यापारियों और उद्यमियों का अभिनंदन.
चेंबर के भविष्य की योजनाओं पर चर्चा.
सदस्यों से उपस्थिति की अपील
चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु और कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और इस गौरवशाली पल के साक्षी बनें.
चेंबर के इस महत्वपूर्ण आयोजन में व्यापारिक और सामाजिक सहभागिता का यह उदाहरण आने वाले वर्षों में भी प्रेरणा देता रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।