उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची पुलिस ने टाटा स्टील यूआईएसएल को 73 लाख का चूना लगाने वाले को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने अरिंदम विश्वास को गिरफ्तार किया है. साकची थाना में इस मामले में फरवरी माह में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आरोपी अरिंदम सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा का रहने वाला था. वह टाटा स्टील यूआईएसएल कंपनी की बिजली बिल कलेक्शन करने वाली ठेका कंपनी मैस्कॉट में बिल कलेक्शन का कामकरता था.
ऐसे करता था हेर–फेर
अरिंदम बीते कई सालों से मैस्कॉट कंपनी में काम करता था. वह बिजली मीटर की रीडिंग में हेर फेर करता था. यह मामला तब सामने आया जब एक महिला ने कंपनी को शिकायत की कि उसके द्वारा भरे जा रहे बिजली बिल और मीटर रीडिंग में समानताएं है. कंपनी ने जब ऑडिट करवाया तो पाया कि अब तक ऐसा कर 73 लाख रुपए का घपला हो चुका है. अरिंदम उपभोक्ता से बिल के हिसाब से रुपए लेता था पर वह कंपनी के बही खाता में रीडिंग को कम दिखाता था. ऐसा कर उसने लाखों की ठगी की. शिकायत दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।