उदित वाणी जमशेदपुर: मनीपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, बारीडीह की ओर से सी०एस०आर योजना, के तहते साईबर अपराध के रोकथाम तथा तकनीकी स्तर पर अनुसंधान में सहयोग हेतु साइबर अपराध थाना बिष्टुपुर के लिए 07 कम्प्युटर तथा 01 प्रिन्टर वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को सौंपा गया। इस अवसर पर मनिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज, बारीडीह के लीगल अडवाइज़र -जय प्रकाश, अडमिन हेड – श्रीतिज़ मोहन, पी०आर कन्सलटंट प्रियंका सिंघल, सेक्युरीटी हेड – कन्हैया उपाध्याय एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन पूर्वी सिंहभूम, पुलिस अधीक्षक (नगर) के. विजय शंकर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश कुमार लुणायत, पुलिस उपाधीक्षक साइबर जयश्री कुजूर, पुलिस उपाधीक्षक (मु० प्रथम) तथा थाना प्रभारी साइबर उपेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।