उदित वाणी, जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड चोरी कर पैसे निकालने का मामला सामने आया है. मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी सुभेंदु चक्रवर्ती ने इस घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
शिकायत के अनुसार, 25 दिसंबर की दोपहर सुभेंदु बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे थे. इस दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. काफी कोशिश के बाद भी कार्ड नहीं निकला. इसी बीच बाहर खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें सलाह दी कि पास के दूसरे एटीएम में मौजूद गार्ड से मदद लें. सुभेंदु गार्ड को बुलाने चले गए, लेकिन लौटने पर उन्होंने देखा कि उनका एटीएम कार्ड गायब था.
कुछ ही देर बाद उनके खाते से 55 हजार रुपये की कई बार में अवैध निकासी कर ली गई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने नागरिकों को सतर्क रहने और ऐसे मामलों में तुरंत बैंक और पुलिस को सूचित करने की अपील की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।