उदित वाणी, जमशेदपुर: श्री श्री रामकृष्ण कल्पतरु महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 51वां कल्पतरु महोत्सव जमशेदपुर के बागुन नगर बारीडीह में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर समाजसेवी और शिल्पपति शेखर डे, रामकृष्ण मिशन के रंजित महाराज, नेताजी सुभाष चंद्र मंच के अध्यक्ष पी के नंदी और समाजसेवी पूरबी घोष जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत और अतिथियों का सम्मान
समिति के अध्यक्ष अशोक बरुआ ने स्वागत भाषण दिया और अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया. पी के नंदी ने पौराणिक कथाओं के माध्यम से समझाया कि क्यों और किस उद्देश्य से कल्पतरु महोत्सव मनाया जाता है. समाजसेवी पूरबी घोष ने अभिभावकों को बच्चों की परवरिश और संस्कार देने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश
मुख्य अतिथि शेखर डे ने अशोक बरुआ और सचिव बिमल हालदार को 51 वर्षों से संस्था के संचालन के लिए बधाई दी और कहा कि शायद ही जमशेदपुर में कहीं और इस तरह से कल्पतरु उत्सव मनाया जाता है. उन्होंने बच्चों को नए साल की मिठाइयाँ वितरित की और सभी को रामकृष्ण, मां शारदमोनी और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया.
रामकृष्ण मिशन के रंजित महाराज का मार्गदर्शन
मुख्य वक्ता रंजित महाराज ने वर्तमान समाज में मानसिक शांति बनाए रखने के लिए रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात की. उन्होंने बच्चों को संस्कार देने और उनके भविष्य के निर्माण पर भी चर्चा की.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता चक्रवर्ती ने किया और बच्चों द्वारा संगीत प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया. माता आश्रम से आए नील तिवारी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए. सभी उपस्थित लोगों को भोग प्रसाद बांटा गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया. अंत में, अशोक बरुआ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।