उदित वाणी, जमशेदपुर: 3 मार्च को गोविंदपुर विवेक नगर छठ घाट पर 48 घंटे तक चले अठजाम का समापन हुआ. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आरती के बाद भोग वितरण भी किया गया. अठजाम का आयोजन एक विशेष धार्मिक अवसर पर किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और समाज के विभिन्न लोगों ने भाग लिया.
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
अठजाम के समापन के अवसर पर कई प्रमुख नेता और समाजसेवी उपस्थित थे. इसमें भाजपा नेता अभय सिंह, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमप्रीत सिंह काले, झामुमो के वरिष्ठ नेता महावीर मुर्मू, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, कमलेश सिंह, आजसू नेता संजय सिंह, कोषाध्यक्ष अभय सिंह, जिला परिषद के परितोष सिंह, पंचायत समिति के अंजय सिंह भोला, बृजेश सिंह, विनोद कुमार राय, अवधेश सिंह, सुनील भगत, संतोष तिवारी, प्रमोद सिंह, त्रिभुवन प्रसाद, राजेश प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, विनय चौबे, कृष्ण कुमार, और समस्त गोविंदपुर वासी इस अवसर पर उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।