the_ad id="18180"]
उदितवाणी, जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल का 39 वां वार्षिक खेल दिवस मनाया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अमिताभ बख्शी (चीफ प्रोक्योरमेंट ऑफिसर, टाटा स्टील) थे.
आशीष कुमार (सीईओ हॉकी ऐस फाउंडेशन वरिष्ठ हेड स्पोर्ट्स, टाटा स्टील) पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे. मार्च पास्ट के जजों में सीएचएम बिशन सिंह थापा (2/9 जीआर, 37 एनसीसी बटालियन जमशेदपुर) और हवलदार प्रदीप सिंह (11 डोगरा, 37 एनसीसी बटालियन जमशेदपुर) शामिल थे। अन्य मेहमानों में शहर के विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल थे.
चारों हाउस के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया, जिसका नेतृत्व विद्यालय की छात्र प्रतिनिधि हर्षिता दुबे ने किया. खेल मशाल वाहक हमारे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शोभित सिंह, आयुष कुमार गुप्ता, अदिति मोदक, वैभव श्रीवास्तव, रिशांक यादव, रक्षांत भारद्वाज और संचिता सिन्हा थी.
विद्यालय के छात्र प्रतिनिधि द्वारा खेल शपथ दिलाई गई. मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में खेल आयोजन के उद्घाटन की घोषणा करते हुए छात्रों के अविश्वसनीय प्रदर्शन की प्रशंसा की.
छात्रों ने बैंड डिस्प्ले, ट्रैक इवेंट्स, मार्च पास्ट ड्रिल जैसे उर्जावान खेल आयोजनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की. नर्सरी और प्री-प्राइमरी छात्रों द्वारा झारखण्ड की संस्कृति के प्रतीक ‘जोहार’ के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राइमरी के छात्रों ने प्रकृति के महत्व को प्रदर्शित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<