उदित वाणी जमशेदपुर : “सही दिशा में की गई मेहनत का अंतिम परिणाम सफलता होता है” इसे सिद्ध कर दिखाया
एनटीटीएफ के आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के छात्रों ने। एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी मे VOLVO EICHER कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया,जिसमे 30छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया। सर्वप्रथम कंपनी द्वारा दो राउंड रिटन टेस्ट एवं इंटरव्यू लिया गया फिर छात्रों की तकनीकी क्षमता को परखा गया।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 30छात्रों को एक मल्टी-ब्रांड, मल्टी-डिवीजन कंपनी VOLVO EICHER द्वारा चयनित किया गया। छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है।VOLVO Eicher कंपनी ने एनटीटीएफ के मेकाट्रॉनिक्स ब्रांच के 18 छात्रों जिसमे श्रेया जयसवाल, मोहम्मद उमर ,रुचिका लाल ,टीना प्रधान, नरेंद्र कुमार वर्मा, अमन शर्मा, ऋतिक कुमार सिंह ,रोहित कुमार प्रसाद ,मोहम्मद शाहिद आलम, अविनाश कुमार ,नेहा कुमारी, उर्वशी ,सुजल कुमार शर्मा ,सना आलम ,यश कुमार, तुषार सोखी,आयुष राणा का चयन हुआ। वोही टूल एंड डाई इंजीनियरिंग ब्रांच से 6 छात्र जिसमे विश्वजीत पांडा,आशीष कु.गोस्वामी,लवली,कुमारी भारती
मांडवी,शिव राज गोप,आयुष कुमार मलिक शामिल है। डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच से 6 छात्र जिसमे सी.हरि किरण कुमार,जी साकेत राजू पोन्नदा रानी,उदय सिंह,बॉबी कुमारी, रेशमी कुमारी को चुना गया। सभी चयनित छात्र फाइनल ईयर के हैं।सभी छात्रों को वॉल्वो कंपनी द्वारा 3.55 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया है।प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।सभी प्रशिक्षक गण छात्रों के परिश्रम एवं सफलता से अत्यंत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।इसमे संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एव मिथिला महतो ने सहयोग किया। रमेश राय अनिल के जवाली मनीष कुमार दीपक सरकार पंकज कुमार अजीत कुमार शर्मिष्ठा अन्य प्रशिक्षक गण ने भी शुभकामनाये दी।प्रशाशनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।