उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के कई लोग अमरनाथ यात्रा के लिए गए हैं, लेकिन छह जुलाई से हो रही बर्फबारी और बारिश के वजह से सभी वहां फंस गए हैं. शहर के 100 लोगों को अमरनाथ जाने की अनुमति मिली थी. बारीडीह के रहने वाले मगन लाल शर्मा ने आठ जुलाई की सुबह एक वीडियो जारी कर वहां की ताजा स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वे लोग अमरनाथ गुफा का दर्शन करने के बाद छह जुलाई से पंचसर में फंसे हुए हैं, लेकिन यात्रियों को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहां लगभग पांच से सात हजार यात्री हैं.
पंचसर में चल रहे भंडारे से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. वहां माइक से घोषणा की जा रही है कि कोई भी यात्री वहां से नहीं निकलें. सभी टेंट में रहें. फंसे लोगों में कई की हेलीकॉप्टर की टिकट बेकार हो गया है. कई लोगों की फ्लाईट छूट गई है. कई यात्रियों को ट्रेनें पकड़नी थी, लेकिन वहां से नहीं निकल पाने की वजह से अब वे ट्रेन नहीं पकड़ पाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।