झारखंड की धरोहर को खोजने निकलेगी खोज यात्रा
उदित वाणी , जमशेदपुर: टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से आदिवासी कहानियों पर आधारित फिल्म समारोह का शुभारंभ 7 अगस्त से होने जा रहा है. फाउंडेशन के सीईओ सौरव रॉय ने मीडिया को बताया कि इंटरनेशनल डे ऑफ द वर्ल्ड इंडीजिनस पीपुल्स ( 9 अगस्त) के अवसर पर यह आयोजन 7 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा.
7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से ट्राइबल कल्चरल सेंटर सोनारी में फिल्मों का प्रदर्शन शुरू होगा, जो 9 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान आदिवासियत पर आधारित 20 फिल्मों का प्रदर्शन होगा. फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही उसके निर्देशकों के साथ सवाल-जवाब का सत्र होगा, जिसमें फिल्म की कहानी के बारे में चर्चा होगी.
रॉय ने बताया कि ये फिल्म मेकर देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे हैं, जो आदिवासी परम्परा के साथ ही उसकी कुरीतियां और उसकी आकांक्षाओं को फिल्मों का विषय बनाए हैं. इसके बाद 10, 11 और 12 अगस्त को फिल्म मेकरों की एक टीम खोज यात्रा पर निकलेगी, जो आदिवासी धरोहर के साथ ही बिसार दिए गये आदिवासी नायकों को सामने लाने की कोशिश करेगी.
यह खोज यात्रा पूर्वी सिंहभूम से शुरू होकर, खूंटी, गुमला होते हुए रांची पहुंचेगी. सौरभ रॉय ने बताया कि इस अवसर पर आदिवासी लोक कथाओं को लेकर अखाड़ा कम्युनिकेशन के साथ एक करार होगा, जिसके जरिए इन लोककथाओं को एनिमेटेड फॉर्म में लाया जाएगा.
साथ ही कोल्हान की 80 वैसी आदिवासी महिलाएं इस समारोह का हिस्सा बनेंगी, जिन्होंने तमाम बाधाओं के बावजूद अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।