उदित वाणी जमशेदपुर : 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति पर सरकार की मुहर लगते ही कुड़मी समुदाय के लोगों ने खुद को एसटी में शामिल करने की मांग तेज कर दी है. इस मांग को लेकर समुदाय के लोग सरकार को घेरने की तैयारी में भी जुट गए हैं. इसके तहत झारखंड, बंगाल और उड़ीसा के कुड़मी समुदाय के लोग आंदोलन तेज कर सरकार पर दबाव की तैयारी कर रहे हैं. मंगलवार को इसका नजारा देखने को मिला. पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से लेकर सरायकेला- खरसावां के नीमडीह तक रेलवे ट्रैक को कुड़मी समुदाय के लोगों ने जाम कर रेल यातायात बाधित कर दिया गया. इससे हावड़ा-मुंबई मार्ग की दर्जनों ट्रेन जहां-तहां फंसी रही. यात्री स्टेशनों पर हंगामा करते नजर आए. उधर कुड़मी समाज के लोगों ने साफ कर दिया है, कि जिस तरह अविभाजित बिहार के वक्त कुड़मी समुदाय को एसटी का दर्जा प्राप्त था, उसी तरह झारखंड में उन्हें भी एसटी का दर्जा दिया जाए. साथ ही बंगाल और उड़ीसा सरकार से भी कुड़मी समुदाय को एसटी में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. इससे साफ हो गया है कि समुदाय के लोग अपनी मांग के समर्थन में सरकार पर दबाव बनाने में जुट गए हैं. इससे पहले पूर्व खतियान आंदोलन को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का असर होते ही अब कुड़मी समुदाय एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन की मुद्रा में आ गए हैं.
ट्रेन संख्या
18 116 चक्रधरपुर गोमो मेमू एक्सप्रेस
ट्रेन
18183 टाटा दानापुर एक्सप्रेस 08174 टाटा आसनसोल मेमू पैसेंजर 13511/13512 टाटा आसनसोल टाटा
एक्सप्रेस
18036 हटिया खड़गपुर
शॉर्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें
ट्रेन संख्या 13301/13302 टाटा धनबाद टाटा दोनों ओर से पाथरडीह तक ही चलेगी
ट्रेन संख्या 08173 आसनसोल टाटा मेमू आद्रा तक ही चलेगी
12883/12884 संतरागाछी पुरुलिया हावड़ा आद्रा तक ही चलेगी
03593/03594 पुरुलिया असनसोल पुरुलिया आद्रा तक की चलेगी
18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदलकर आद्रा बोकारो मूरी होकर चलेगी
18035 खड़गपुर हटिया आद्रा तक ही चलेगी.
12872 हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर तक ही चलेगी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।