उदित वाणी जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा बागान में 19 वर्षीय युवक प्रेम कुमार साह ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। युवक रात 11 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन जब सुबह उसके परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। दरवाजा बंद होने के कारण उसके बड़े भाई ने पीछे की खिड़की के वेंटीलेटर से झांककर देखा तो प्रेम कुमार साह को खिड़की के फीते के सहारे लटका पाया।
परिजनों के अनुसार, प्रेम कुमार साह का पड़ोस की एक युवती के साथ प्रेम संबंध था और युवती के पिता ने उसे कई बार धमकाया था। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर फीते के सहारे युवक ने फांसी कैसे लगाई? मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या फिर कोई साजिश।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।