उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के तुमूंग पंचायत अंतर्गत बेलडीह गांव में 18 वर्षीय युवक पलटन हेंब्रम ने अपने घर के बाहर जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
रातभर अनजान रहा गांव, सुबह फैली सनसनी
घटना बीती रात की है, लेकिन जब सुबह ग्रामीणों ने युवक का शव लटका देखा, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
गमछे और बेल्ट से बनाया फंदा
ग्रामीणों के अनुसार, पलटन हेंब्रम हमेशा अपने गले में गमछा लपेटे रहता था. घटना के दौरान उसने इसी गमछे और अपने कपड़े के बेल्ट को जोड़कर फंदा बनाया और जामुन के पेड़ से लटक गया.
मौत की गुत्थी बनी रहस्य
मृतक के मामा संजय हांसदा के अनुसार, पलटन हेंब्रम मिलनसार और सहयोगी स्वभाव का था. वह हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था, लेकिन आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आखिर किन परिस्थितियों में युवक ने यह कठोर कदम उठाया, यह अब भी सवालों के घेरे में है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।