the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: जमशेदपुर के आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में के 17 छात्रों का चयन यूएसबेसड कंपनी नाथकॉर्प द्वारा किया गया. टेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड डॉ विक्रम शर्मा ने उपर्युक्त जानकारी दी कि कई दौर तक चली चयन प्रक्रिया में लगभग 65 छात्रों ने हिस्सा लिया. अंतिम दौर में कुल 17 छात्रों का चयन किया गया. चयनित छात्रों में सौरभ कुमार केसरी, घ्वानी परमार, इसान नाग, तनुश्री चटर्जी, रेहाना खातून, प्रणीत कुमार, विक्की कुमार – हजया, पुस्कर कुमार, पुरूषोम कुमार, निधि प्रिया, रीतू कुमारी, विकास मिश्रा, सुभाष महतो, रीता प्रधान, कृतिका कुमारी सरदार, अनुराग मिश्रा, खुशवू कुमारी शामिल है. अपनी प्रतिक्रिया में संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि नाथकॉर्प जैसी बड़ी कंपनी में इन छात्रों का चयन होना आरवीएस परिवार के लिए गौरव की बात है. संस्थान के निदेशक प्रो (डॉ) आरएन गुप्ता ने चयनित छात्रों के मेहनत का फल बताया. संस्थान के प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने छात्रों के चयन में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की. संस्थान के टेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड ने कहा कि टेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के हमारे सभी सहकर्मी चयन प्रक्रिया में योगदान देते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<