उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला में चयनित 19 आदर्श विद्यालयों तथा उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए संविदा आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विज्ञापन का प्रकाशन कर दिया गया है.
जिले के उक्त विद्यालयों में संविदा पर 98 स्नातक तथा 59 स्नातोकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनमें 26-28 हजार रुपये मानदेय के रूप में शिक्षकों को दिए जाएंगे. इन 19 स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. इतिहास और नागरिक विषय में सबसे अधिक 18 शिक्षकों की नियुक्त की जानी है. जानकारी के अनुसार संविदा के आधार पर नियुक्त इन शिक्षकों को मानदेय के रूप में 24 हजार रुपये मिलेंगे. सभी स्कूलों में स्वीकृत पद के रिक्तियों के आधार पर ही नियुक्तियां होंगी. इस शिक्षक नियुक्ति को आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. सभी आवेदन निबंधित डाक से जिला शिक्षा पदाधिकारी को के कार्यालय को भेजना है.
विषयवार सीट :
स्नातक प्रशिक्षित : हिंदी में 5, अंग्रेजी में 5, संस्कृत में 14, गणित व भौतिकी में 11, बायोलाजी व केमिस्ट्री में 10, इतिहास व नागरिक में 18, भूगोल में 6 और अर्थशास्त्र में 10, गृह विज्ञान में 2, शारीरिक शिक्षा में 11, ओड़िया में 1, उर्दू में 2 और बांग्ला में 3 पदों पर नियुक्ति की जानी है। स्नातोकोत्तर प्रशिक्षित : हिंदी पांच, इंग्लिश पांच, संस्कृत पांच, इतिहास पांच, भूगोल तीन, अर्थशास्त्र 4, गणित छह, फिजिक्स सात, बायोलाजी 4, केमेस्ट्री आठ, कामर्स के सात पद पर शिक्षकों की नियुक्त होनी है.
इन स्कूलों में होनी है शिक्षकों की नियुक्ति
बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल बर्मामाइंस, जमशेदपुर बालिका उच्च विद्यालय साकची, प्लस टू हाई स्कूल बहरागोड़ा, आदिवासी हाई स्कूल बोड़ाम, प्लस टू हाई स्कूल नरसिंहगढ़, प्लस टू हाई स्कूल अष्टकोशी भालुकपतड़ा, अपग्रेडेड गवर्नमेंट हाई स्कूल बनकाटी, प्लस टू हाई स्कूल मिलनबिथि ज्वालकाटा, शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल मुसाबनी, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा, अपग्रेडेड गवर्नमेंट हाई स्कूल हेंसरा, विद्या निकेतन प्लस टू हाई स्कूल हल्दीपोखर, मनोहरलाल प्लस टू हाई स्कूल चाकुलिया, जुगसलाई कन्या स्कूल जुगसलाई, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीतारामडेरा, अपग्रेडेड गवर्नमेंट हाई स्कूल लक्ष्मीनगर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी मध्य विद्यालय, हरिजन मध्य विद्यालय भालुबासा, गवर्नमेंट मध्य विद्यालय नीलडीह (ईस्ट).
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।