उदित वाणी, जमशेदपुर : आज दिनांक 24 मार्च को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जमशेदपुर में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर नामांकन के लिए एक महत्वपूर्ण जांच परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में कक्षा 6 और कक्षा 8 में नामांकन के लिए 156 छात्राओं ने हिस्सा लिया. परीक्षा संचालन में वार्डेन रीना कुमारी सिंह के नेतृत्व में आशा कुमारी महतो, रोज प्रतिमा, राखी कुमारी, लितू बेरा, शर्मिला किस्कु, शोभा बोश, तरपुम परवीन, नेहा अफीन, संगीता चौधरी, देवकी कुजुर, दिवाली सिंह, विनीता पांडे, अनामिका कुमारी, राधिका गगराई समेत अन्य शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
परीक्षा संचालन में प्रशासन की भूमिका
प्रश्न पत्र वितरण में सुभाषी मुर्मू और दिलीप कुमार महतो का योगदान था. परीक्षा केंद्र पर बच्चों की जांच करने के लिए अनीता झा और पुष्पा किरण की ड्यूटी लगाई गई थी. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लेखापाल जयंत दास भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल हुए थे. परीक्षा के दौरान संकुल साधन सेवियों शंकर गोप और संजय कुमार ने परीक्षा के संचालन का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों का महत्व
संकुल साधन सेवियों ने इस अवसर पर कहा कि झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की पहल एक महत्वपूर्ण कदम है. पहले चरण में राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न पर चलाया जा रहा है. सरकार की इस पहल को अभिभावकों से जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ है, और पिछले वर्ष बड़ी संख्या में नामांकन हुए थे. इस वर्ष भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से नामांकन की व्यवस्था की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।