उदित वाणी, जादूगोड़ा: बीती रात आई आंधी और तूफान ने जादूगोड़ा क्षेत्र के धीरोल पंचायत के बागो और नूतनडीह गांवों में भारी तबाही मचाई. तूफान ने 15 घरों के फुसनुमा छप्पड़ों, मिट्टी की दीवारों, एस्बेस्टस की छतों और बिजली के खंभों को पूरी तरह उखाड़ फेंका. इन घरों के निवासी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए.
बड़े नुकसान का मंजर: स्कूटी और साइकिल मलबे में तब्दील
तूफान के दौरान, मंचुआ गांव के निवासी छोटा करिया के घर पर विशालकाय पेड़ गिर गया, जिससे घर के आंगन में रखी स्कूटी और साइकिल पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई. इस आपदा से 15 से अधिक परिवारों को भारी नुकसान हुआ.
राहत की उम्मीद: उपमुखिया ने किया मदद का आह्वान
तूफान के अगले दिन बिजली आई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. क्षेत्र के उपमुखिया रामेश्वर सरदार ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने झारखंड सरकार से गांव में तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की, ताकि गरीब परिवारों के टूटे घरों की मरम्मत संभव हो सके.
राजनीतिक दबाव: विधायक और सांसद से राहत की उम्मीद
पीड़ितों ने क्षेत्र के विधायक और सांसद से भी राहत कार्य शुरू करने की अपील की है. अब यह देखना होगा कि सांसद और विधायक कब इस गांव पर ध्यान देते हैं और ग्रामीणों को राहत मिलती है. यह क्षेत्र के विकास और मानवीय सहायता का बड़ा सवाल बन चुका है.
टूटे घरों की सूची: प्रभावित परिवारों का दुख
धीरोल पंचायत के प्रभावित परिवारों में करमली उरांव, प्रकाश उरांव, टीका राम गोप, धनंजय गोप, मंजूस गोप, अनिता गोप, शिवचरण गोप, रागा उरांव, अभिराम सरदार, अधीर गोप, और रोहित गोप शामिल हैं. इन सभी परिवारों को तूफान में भारी नुकसान हुआ है और अब उनकी उम्मीदें क्षेत्र के सांसद और विधायक से जुड़ी हुई हैं.
संभावित हेडलाइन्स:
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।