उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में अमलगम स्टील ने कैंपस ड्राइव चलाया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डॉ विक्रम शर्मा ने बताया कि इस कैंपस ड्राइव में कुल 64 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल छात्र-छात्राओं ने भाग लिया,
जिसमें से कंपनी ने 13 छात्रों का चयन किया। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की गई। अमलगम स्टील में चयनित छात्रों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से विश्वजीत बनर्जी, राजीव साव, करन कुमार, विजय महतो, शुभम कुमार पांडे, विशाल कुमार, श्याम चोखानी, मो हसनैन अख्तर एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से दिव्यांशु कुमार, हिमांशु कुमार, अरुण कुमार, अविनाश चौहान और पवन हांसदा शामिल हैं।
सभी चयनित छात्रों को संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, निदेशक प्रो (डॉ) आरएन गुप्ता एवं प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी ने बधाई देते हुए कहा कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है। कैंपस ड्राइव में प्रो अतुल कुमार, प्रो अभिलाष घोष, देवजीत साधू एवं गुरुदेव गोप का योगदान रहा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।