उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर में 12वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पांच नवंबर संस्थान परिसर में इस दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
इस बार एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने दीक्षांत समारोह में मेडल व सर्टिफिकेट लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया है. संस्थान की ओर से दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के नाम की भी घोषणा कर दी गई है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्र दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे.
एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह की तैयारी समिति ने पहले कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए समारोह में विद्यार्थियों के परिवार के सदस्यों को शामिल नहीं करने की घोषणा की थी, लेकिन अब दोबारा अधिसूचना जारी कर संस्थान ने विद्यार्थियों को अपने परिजनों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर परिसर में आने का निमंत्रण देने की अनुमति दे दी है, लेकिन बावजूद इसके परिजन दीक्षांत समारोह के दौरान समारोह स्थल पर नहीं बैठाए जाएंगे.
परिवार के सदस्यों को सिर्फ दीक्षांत समारोह के अवसर पर होने वाले लंच पार्टी में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. गौरतलब हो कि पांच नवंबर को दीक्षांत समारोह के मद्देनजर एनआईटी जमशेदपुर ने शहर के होटलों को आरक्षित कर लिया है, ताकि इसमें शामिल होने के लिए आने वाले विद्यार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े.
फिलहाल एनआईटी के निदेशक प्रो. करुणेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में दीक्षांत समारोह की तैयारियां की जा रही हैं. चार अक्तूबर को दीक्षांत समारोह का रिहर्सल किया जाएगा.
नए सत्र की कक्षाएं 17 नवंबर से
एनआईटी जमशेदपुर में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 14-15 नवंबर से संस्थान में नए सत्र के विद्यार्थियों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. एनआईटी के डीन (एकाडेमिक्स) की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार नए बैच के विद्यार्थियों को दो अलग-अलग तिथियों को संस्थान में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है.
एनआईटी में इस बार निर्धारित समय पर सत्र की शुरुआत की जा रही है. पहले 14 नवंबर को मेकानिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटेशनल मेकानिक्स ब्रांच के विद्यार्थियों को रिपोर्ट करना है तो वहीं 15 नवंबर को इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्पुयनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग व मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को एनआईटी में रिपोर्ट करना है.
आठ ब्रांच के सभी विद्यार्थियों की रिपोर्टिंग के बाद 17 नवंबर से नए सत्र की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. गौरतलब हो कि इस बार नई शिक्षा नीति के अनुरूप बदले के कोर्स स्टडीज के आधार पर एनआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जानी है. इस कारण सत्र शुरू होने के बाद विद्यार्थियों को बदले कोर्स स्टडीज व सेमेस्टर के आधार पर बांटे गए कोर्स की जानकारी दी जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।