the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: कदमा थाना छेत्र में 12 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी एलन लकड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह स्थानीय आस्था अपर्टमेंट-2 का रहनेवाला है. उसके खिलाफ बैंक से लोन दिलवाने के बाद रुपये हड़पने का आरोप है. इसे लेकर कदमा की रहनेवाली गीता अय्यर ने 5 मई 2021 को थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले में आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट भी निर्गत हुआ था. पुलिस ने उसका तामिला करते हुए बीती रात एलन लड़का के घर में छापेमारी कर उसे धर-दबोचा. कदमा पुलिस के मुताबिक एलन लकड़ा पर पूर्व में भी धोखाधड़ी का आरोप लगा चुका है. थाने में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<