जमशेदपुरः तुझे सलाम संस्था ने सांसद विद्युत वरण महतो को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके जरिए रेल सेवा दुरुस्त करने सहित कई अन्य मांगे की गई है। संस्था ने कहा कि टाटा-बदामपहाड़ रेल लाइन में एक नई ट्रेन सुबह 3:45 बजे चलाई गई थी जो दो-तीन साल से बंद पड़ी हुई है। उस ट्रेन को शाम 5 बजे चालू करने और अगले दिन सुबह 6 बजे बदामपहाड़ से गुरुमहिषानी होते हुए टाटानगर तक परिचालन करने की मांग की गई है। कहा गया है कि इससे शहर की आम जनता, व्यापारी, छात्र और मरीजों को सुविधा होगी। इससे रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। इसके सथ ही सभी रूटों में लोकल ट्रेन चलाने, भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन की राशि 300 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपया करने, उज्जवला योजना- 2 के तहत कनेक्शन शुरू करने, जमशेदपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय में सांसद और विधायक के लिए एक रूम दिया गया है, जिसमें हफ्ते में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को सांसद और विधायक को बैठना चाहिए ताकि आम लोगों का काम आसानी से हो सके। इसके साथ ही टाटानगर स्टेशन से सुंदरनगर तक प्रत्येक खंभे में एलईडी लाइट लगाने, शौकत खान चौक, कारगिल चौक, जमशेदपुर प्रखंड के पास सांसद फंड से यात्री शेड का निर्माण करने सहित कई अन्य मांगे की गई है। ज्ञापन देने वालों में संस्था के अध्यक्ष मो. अजहर खान, फरीद मलिक, नंद किशोर ठाकुर, मुकेश पाल, मनोज यादव, रैना पूर्ति, कानू हेंब्रम आदि लोग उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।