उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी में भारतीय मानक ब्यूरो, जमशेदपुर शाखा की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम की टीम को कॉलेज कैंपस से झंडी दिखाकर ब्यूरो के निदेशक एसके वर्मा एवं संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने रवाना किया.
इस मौके पर भारतीय मानक ब्यूरो, जमशेदपुर शाखा के निदेशक के अलावा संयुक्त निर्देशक कौशलेन्द्र कुमार, स्टैन्डर्ड प्रमोशनल ऑफिसर सौरभ राय, कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी एवं सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो कृष्ण मुरारी उपस्थित थे.
कार्यक्रम द्वारा निर्धारित 100 छात्र छात्राओं की टीम को टी-शर्ट, टोपी एवं बैच प्रदान किया गया ताकि छात्र जब आम लोगों से मिलें तो उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
ज्ञात हो कि विश्व मानक दिवस के अवसर पर 15 एवं 16 अक्टुबर को कार्यक्रम तथ किया गया है जिसमें 15 अक्टुबर को छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर भारतीय मानक के द्वारा निर्धारित चिन्ह एवं उसके महत्व के प्रति जागरूक करना है तथा 16 अक्टुबर को स्थानीय जुबली पार्क में क्वालिटी वॉक का आयोजन किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।