अंदर जाना मुश्किल, ग्राहकों के साथ ही बाजार के अंदर के दुकानदार परेशान
चैंबर ने एसडीओ को लिखा त्राहिमाम पत्र, कहा-ग्राहकों से गाली गलौज के साथ ही महिलाओं से करते हैं छेड़खानी
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ने साकची बाजार में प्रवेश द्वार एवं बाटा चौक क्षेत्र में सड़क अतिक्रमण से हो रही आम जनता एवं स्थायी दुकानदारों की परेशानियों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सह उप प्रशासक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति पीयूष कुमार सिन्हा का ध्यानाकृष्ट किया है.
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि साकची बाजार, जमशेदपुर का एक प्रमुख व्यवसायिक स्थल है. डालडा लाइन, बाटा चौक क्षेत्र में व्यावसायिक सह आवासीय परिसर भी अवस्थित है. पिछले कुछ माह से विशेषकर साकची बाजार का प्रवेश द्वार (बाजार मास्टर ऑफिस एवं पेट्रोल पंप के बीच वाला) में निर्माण कार्य जारी रहने की वजह से आधी सड़क पर निर्माण सामग्री गिरी हुई है तथा आधी सड़क पर हॉकर्स द्वारा सड़क का पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे कि बाजार के अंदर प्रवेश करना कठिन हो रहा है. फलस्वरूप स्थायी दुकानदारों के व्यापार में लगातार गिरावट आ रही है.
अध्यक्ष ने बताया कि इस बाजार में अधिकांश दुकानदार तीसरी, चौथी और पांचवी पीढ़ी के दुकानदार हैं जो सदियों से वहां व्यापार कर अपने परिवार तथा कर्मचारियों और उनके परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. परंतु विगत कुछ समय से सड़क पर हॉकर्स द्वारा जबर्दस्त तरीके से अतिक्रमण किया गया है. उसके चलते स्थायी दुकानदारों के यहां ग्राहकों का पहुंचना मुश्किल हो गया है. यह स्थायी दुकानदार जीसटी, आयकर एवं अन्य करों के भुगतान के माध्यम से राज्य एवं राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान दे रहे हैं. राहगीरों से गाली गलौज करते हैं एक ओर वर्तमान परिपेक्ष्य में ऑनलाइन शॉपिंग जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन आदि से व्यापार पर बुरा असर हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इन हॉकर्स द्वारा साकची बाजार के सड़क अतिक्रमण करने से पूजा-पर्व के समय में भी दुकानदारों के यहां ग्राहकों की संख्या दिन-प्रतिदिन लगातार घटती जा रही है. परिस्थितियां ऐसी विकट हो गई है कि इन सड़क अतिक्रमणकारियों द्वारा अपने सामानों को सड़क पर इस तरह से बेतरतीब फैला दिया जाता है कि राहगीर इन सामानों से टकराये बिना आगे जा ही नहीं सकते हैं और टकराने के बाद राहगीरों से झगड़ा और गाली-गलौज करना आम बात हो गई है.
अतिक्रमण की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति होने के कारण बाजार के अंदर महिला राहगीरों से छेड़खानी/टोका- टिप्पणी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ग्राहकों से छिनतई/पॉकेटमारी भी लगातार हो रही है. इन सड़क अतिक्रमणकारियों को पूर्व में स्थानांतरित करके संजय मार्केट एवं शालिनी मार्केट में दुकान एलॉट किया गया था परंतु जानकारी के अनुसार वे लोग वहां भी दुकान चला रहे हैं और यहां भी दुकान चला रहे हैं. केवल मंगलाहाट लगाने की अनुमति अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ये कहा कि पूर्व में इन्हें बाजार के अंदर सिर्फ मंगलवार (मंगलाहाट) लगाने की अनुमति थी परंतु धीरे-धीरे ये सातों दिन दुकान लगाने लगे हैं और अब सड़कें इनके द्वारा पूरी तरह अतिक्रमित हो गई है. इसलिए अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम सह उप प्रशासक, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति इस त्योहारी सीजन में जल्द से जल्द साकची बाजार के प्रवेश द्वार एवं बाजार अंदर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराकर स्थायी दुकानदारों के व्यवसाय को बचाने की कृपा करें. मौके पर चैम्बर पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा एवं कोषाध्याक्ष सीए
अनिल रिंगसिया मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।