उदितवाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडाल में विकास कार्यों के कारण ट्रेन को 5 दिसंबर को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है. जिसमें ट्रेन 08131/08132 संख्या टाटानगर-बदामपहाड़ – टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन औंलाझोरी तक ही चलेगी. वहीं 08131/08132 टाटानगर-बदामपहाड़-टाटानगर मेमू पैसेंजर स्पेशल को औंलाझोरी-बदामपहाड़- औंलाझोरी के बीच रद्द रहेगी.
वहीं दूसरी ओर आद्रा मंडल के आद्रा मेदिनीपुर रेलखंड पर मानव सहित समपार फाटक के स्थान – पर नॉर्मल हाईट सबवे के निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक लिया गया. वहीं ब्लॉक कलोजर 6 दिसंबर को किया गया है.
इसमें ट्रेन संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला बोकारो स्टील सिटी- चन्द्रपुरा- महुदा – आद्रा खड़गपुर के स्थान पर कोटशिला पुरुलिया चांडिल – टाटानगर- खड़गपुर होकर चलेगी. ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग खड़गपुर आद्रा महुदा – चन्द्रपुरा – बोकारो स्टील सिटी कोटशिला के स्थान पर खड़गपुर – टाटानगर- चांडिल पुरुलिया कोटशिला होकर चलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।