the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दे के प्रति बच्चों को जागरूक होना चाहिए, ताकि वे किसी भी समस्या अथवा विकट परिस्थिति का सामना सक्षमता पूर्वक कर सकें। उनमें निराशा की भावना घर न कर सके, वे हतोत्साहित नहों। इसी उद्देश्य को लेकर डिमना मानगो स्थित आरवीएस एकेडमी में आत्महत्या जैसी दुखद एवं त्रासदी पूर्ण घटनाओं को रोकने एवं विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करने, उन्हें मानसिक सुदृढ़ता को प्रेरणा देने के लिए शनिवार को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस मनाया गया.
विद्यालय के सभास्थल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने गीत, नुक्कड़ नाटक तथा आत्महत्या के कारण एवं निवारण से संबंधित विचारों के साथ एक सुन्दर वक्तव्य प्रस्तुत किया. विद्यालय प्रबंधक बिन्दा सिंह ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा की एवं प्रेरक शब्दों में जीवन के प्रति आशावान तथा ऊर्जावान बनने की सीख दी.
प्राचार्या वीशा मोहिन्द्रा ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए वक्तव्य दिया। इस अवसर पर उपप्राचार्या अनीता तिवारी भी मंच पर उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<