उदित वाणी, जमशेदपुरः आजसू पार्टी की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा आज निर्मल गेस्ट हाउस में पार्टी स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर झारखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री सह पार्टी के प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस ने बताया कि आजसू ने कभी भी अपने नीति सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया और न ही कभी अपने विचारों के साथ अन्याय किया है।
कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिये जनता के बीच जनता के संघर्षों और उनके सपनों का राज्य बनाने के लिये संकल्पबद्ध है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार केवल लूट खसोट में व्यस्त है और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने सांगठनिक विस्तार और उसमें छुपी त्रुटियों में सुधार करने और संगठन को हर घर पहुंचाने का संकल्प लेने की जरूरत बताई।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ही आने वाला समय आजसू का होगा। उन्होंने कहा कि इस राज्य को आजसू पार्टी ने अपने खून पसीने से सींचा है। अपना बलिदान देकर अलग राज्य के निर्माण के लिये आंदोलन किया है।
श्री सिंह ने कहा कि उस बलिदान पर बाप बेटों के ऐशो-आराम का घर नहीं बनने देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हैया सिंह, रविशंकर मौर्या, प्रमोद सिंह, चन्द्रेश्वर पांडेय, संतोष सिंह, धनेश कर्मकार, अप्पू तिवारी, प्रकाश विश्वकर्मा, कुंदन सिंह, धर्मबीर सिंह, कृतिवास मंडल, सोमू भौमिक, परवीन प्रसाद, अभय सिंह, सुनील प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।