ड्राईफ्रूट्स से लेकर असम के चाय तक के गिफ्ट पैक बने आकर्षण के केन्द्र
उदित वाणी जमशेदपुर: दिवाली को लेकर इस साल बाजार में गिफ्ट हैंपर्स की धूम है. आप भी अपने परिजनों और स्वजनों को दिवाली का गिफ्ट हैंपर्स देकर उनकी जिंदगी में खुशियां ला सकते हैं. यह गिफ्ट हैंपर्स चाय से लेकर ड्राई फ्रूट्स और रेस्टोरेंट में भी मिल रहा है. असम के बगान के चाय के गिफ्ट हैंपर्स भी इस साल दिवाली में खूब धूम मचा रखे हैं. ब्लैक केटल की रितिका झावर कहती है कि दिवाली को लेकर हमने इस बार गिफ्ट हैंपर्स लाया है. ये चाय सीधे असम के बगान से लाई गई हैं, जिन्हें अलग-अलग पैक में बेचा जा रहा है. इस फेस्टिव सीजन में ब्लैक केटल ने चाय के फ्लेवर में सेहत को पेश किया है. 100 ग्राम के पाउच में असम सीटीसी और मसाला चाय है, जिसकी कीमत 600 रूपए है. पार्टी स्टार्टर में तीन टेस्ट के गिफ्ट पैक है, जिसमें असम सीटीसी, मसाला चाय और कश्मीरी कहवा है, जिसकी कीमत 850 रूपए की है. इसके अलावा एक हजार कीमत के मैग्नेटिक बॉक्स और 1200 रूपए के टी बॉक्स हैं. 3999 रुपए में क्वालिटी रेस्तरां में 5 वाउचर बिष्टुपुर स्थित क्वालिटी रेस्तरां इस त्योहारी सीज़न में अपने ग्राहकों के लिए उपहार वाउचर लेकर आया है. इसके तहत 3999 रुपए में एक-एक हजार के 5 वाउचर मिल रहे हैं. इस दिवाली में इस वाउचर को आप अपने परिवार के सदस्य या किसी दोस्त को दे सकते हैं. यह
ऑफर 31 मार्च 2024 तक वैध रहेगा. गिफ्ट वाउचर होम डिलीवर किए जा सकते हैं या सीधे क्वालिटी रेस्तरां से लिए जा सकते हैं.
सात्विक के ड्राई फ्रूट्स हैम्पर्स
क्या आपने अभी तक इस दिवाली उपहार देने के लिए अपने ड्राई फ्रूट्स हैम्पर्स का ऑर्डर दिया है? यदि नहीं, तो अब और इंतज़ार न करें.
बिष्टुपुर स्थित सात्विक ने इस दिवाली में अपने ग्राहकों के लिए ड्राई फ्रूट्स को लेकर विशेष उपहार लाए हैं. अगर आप सात्विक से ड्राई फ्रूट्स ऑर्डर करना चाहते हैं तो 9006691777 पर कॉल करें. दिवाली पर उपहार देने के लिए नेचुरल आइसक्रीम के भी थोक ऑर्डर लिए जा रहे हैं. सभी प्रकार के सूखे फल, आयातित चॉकलेट और पेय पदार्थ, स्नैक्स और माउथ फ्रेशनर का भी गिफ्ट हैम्पर्स के रूप में उपलब्ध है. इसके लिए सात्विक के एच-टी-एस शॉप, बिस्टुपुर मार्केट से संपर्क किया जा सकता है. होम डिलीवरी भी उपलब्ध है. इसके लिए इन नंबरों पर 9006691777/7903689922 कॉल या व्हाट्स अप करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।