उदित वाणी, जादूगोड़ा: जादूगोड़ा के अग्रसेन भवन में 18 दिसंबर को सातवां भव्य श्यामजोत महोत्सव आयोजित किया जाएगा. इस महोत्सव की तैयारी श्याम भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा पूरे उत्साह के साथ की जा रही है.
भजन गायक और मंच संचालन
इस वर्ष के महोत्सव में जयपुर के प्रसिद्ध भजन गायक चैतन्य दाधीच श्याम बाबा के मीठे-मीठे भजनों से भक्तों का दिल जीतेंगे. इसके साथ ही, जमशेदपुर के महावीर अग्रवाल भजन गायन और मंच संचालन का कार्य करेंगे, जो भक्तों को मधुर भजनों का आनंद देंगे.
बंगाल के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्याम बाबा का भव्य और आकर्षक दरबार सजाया जाएगा. इसके साथ ही, 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा. श्याम भक्त मंडल के द्वारा श्याम रसोई की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसमें भक्तों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
भव्य श्याम निशान यात्रा
18 दिसंबर को सुबह, जादूगोड़ा मोड चौक स्थित शिव मंदिर से लेकर अग्रसेन भवन तक भव्य श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी. इस यात्रा में महिला, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में श्याम निशान लेकर बाबा के दरबार में अर्पित करेंगे. इस अवसर पर रथ को भी विशेष रूप से सजाया जाएगा.
स्वामणी प्रसाद का आयोजन
श्याम भक्त मंडल जादूगोड़ा द्वारा स्वामणि प्रसाद का आयोजन भी किया जाएगा. जो भक्त भगवान को स्वामणी प्रसाद अर्पित करना चाहते हैं, वे कमेटी के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं.
इस महोत्सव की तैयारी बैठक में श्याम भक्त मंडल के गणेश अग्रवाल, महावीर कांवटिया, मनीष अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और राजू गुप्ता कई सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।