उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तहत आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा आज, 11 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है. यह परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी. इस संबंध में झारखंड बोर्ड ने सभी जरूरी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं. परीक्षा के आयोजन को लेकर राज्य भर में लगभग 2100 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को कोई असुविधा न हो.
परीक्षा की पद्धति और समय
परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. पहली पाली में मैट्रिक (कक्षा 10) के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में इंटर (कक्षा 12) के विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली का समय सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक होगी.
परीक्षार्थियों की संख्या
इस साल झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में लगभग 8 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा में 4 लाख 11 हजार 536 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 3 लाख 31 हजार 616 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
प्रायोगिक परीक्षा की तारीखें
सैद्धांतिक परीक्षा 3 मार्च 2025 तक समाप्त होगी. इसके बाद, 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो संबंधित स्कूलों में की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।