उदित वाणी, रांची: जैक बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुई. पहले दिन वोकेशनल बिषयों की परीक्षा हुई. पहले शिफ्ट में 10वीं व दूसरे शिफ्ट में इंटर वोकेशनल बिषयों की परीक्षायें आयोजित किये गए. ज्ञात हो कि मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार 890 परीक्षार्थियों व इंटर में 3 लाख 50 हजार 138 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा है.
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की परीक्षा कुल 13 दिन आयोजित किये जायेंगे. जबकि 12वीं की परीक्षा 16 दिनों तक चलेगी. इधर 3 मार्च तक बिषय वार मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होने के बाद 4 मार्च से 20 मार्च तक प्रैक्टिकल बिषयों की परीक्षायें होंगे. प्रैक्टिकल की परीक्षायें स्कूलों में ही लिये जायेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।