उदित वाणी, रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान मीडिया कवरेज को अनुशासित और व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय की उप निदेशक शालिनी वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की. यह बैठक सूचना भवन के तृतीय तल स्थित सभागार में संपन्न हुई.
झंडोत्तोलन और प्रदर्शनी कवरेज के लिए अपील
बैठक के दौरान शालिनी वर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि झंडोत्तोलन और प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर ग्राउंड में न दौड़ें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के समय सभी सावधान मुद्रा में खड़े होकर उसका सम्मान करें.
मीडिया के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था
वर्मा ने जानकारी दी कि इस बार वीडियोग्राफी के लिए मंच को पहले की तुलना में बड़ा बनाया जा रहा है. साथ ही वॉयस आउटपुट की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे कवरेज में कोई असुविधा न हो.
स्पॉट निरीक्षण और सुझावों पर जोर
उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे झंडोत्तोलन स्थल का एक बार निरीक्षण करें. अगर किसी प्रकार के सुझाव उनकी ओर से प्राप्त होते हैं, तो उन पर सुधार अथवा बदलाव किए जाएंगे.
बैठक में शामिल अधिकारी और प्रतिनिधि
इस बैठक में सहायक निदेशक सुनीता धान सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर मीडिया कवरेज न केवल व्यवस्थित हो, बल्कि अनुशासन का भी पालन किया जाए. उप निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया कि कवरेज के दौरान बेरिकेटिंग के अंदर रहकर कार्य करना आवश्यक है, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।