उदित वाणी, घाटशिला: धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जयरामडीह-तामकपाल गांव के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना एनएच 18 फोरलेन पर खड़ी ट्रक से टक्कर मारने से हुई.
दुर्घटना में स्कूटी सवार की गंभीर चोटें
घायल स्कूटी सवार अशोक दास को दुर्घटना में सिर और आंख में गंभीर चोटें आईं. धालभूमगढ़ हाईवे पेट्रोल पुलिस ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. बाद में, चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया.
घटना का विवरण: दुर्घटना के कारणों का खुलासा
अशोक दास ने बताया कि वह जमशेदपुर से गोपीबल्लापुर जा रहा था. पेट्रोल पंप के पास अचानक उसकी आंख लग गई और वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे उसकी स्कूटी सीधे खड़ी ट्रक से टकरा गई.
चिकित्सकों की जानकारी
चिकित्सकों ने बताया कि अशोक दास के सिर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं. उसकी स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।