उदित वाणी, जमशेदपुर: आज उद्योग विभाग एवं विभाग के अंतर्गत विभिन्न निदेशालयों एवं संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड राज्य को विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए और विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा रखना आवश्यक है. इसके लिए राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस उद्देश्य को लेकर विभागीय स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.
रिक्त पदों पर बहाली की योजना
समीक्षा बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने विभाग में रिक्त पदों पर चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिक्त पदों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए ताकि माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विचार-विमर्श कर इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जा सकें.
झारखंड के विकास में मुख्यमंत्री की दृष्टि
मंत्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और उनकी सोच का उद्देश्य झारखंड में उद्योगों का विस्तार करना है. राज्य में अधिक से अधिक उद्योग लगें और निवेशक यहां आएं, इसके लिए सरकार सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि उद्योगों के विकास के लिए बिचौलियों से बचना और पारदर्शिता बनाए रखना जरूरी है.
विभिन्न विभागों की समीक्षा
इस बैठक के दौरान उद्योग विभाग, हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय, जियाडा, ज़िडको, झारखंड माटीकला बोर्ड, मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड, झारक्राफ्ट और झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड सहित कई अन्य विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई.
समीक्षा बैठक में भागीदारी
समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, निदेशक हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय आकांक्षा रंजन, जियाडा और ज़िडको के प्रबंध निदेशक, झारक्राफ्ट के प्रबंध निदेशक, झारखंड माटीकला बोर्ड के प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड के सीईओ और झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक ने यह स्पष्ट कर दिया कि राज्य में उद्योगों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. राज्य को औद्योगिक दृष्टिकोण से मजबूत बनाने के लिए अधिकारियों और विभागों के बीच निरंतर संवाद और समन्वय बनाए रखना आवश्यक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।