उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 19 दिसंबर, गुरुवार को गोवा में आयोजित चौथी एशियन रोल बॉल प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अपनी शानदार प्रदर्शन से ईरान को हराकर स्वर्ण पदक जीते. महिला और पुरुष दोनों वर्गों में भारतीय टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.
महिला वर्ग में भारत की विजय
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना ईरान से हुआ. भारतीय महिला टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ईरान को 3-2 से हराया और स्वर्ण पदक जीता. इस जीत में झारखंड की ईशा सोनकर का योगदान अहम रहा, जिन्हें भारतीय टीम का कप्तान चुना गया.
पुरुष वर्ग में भारत का दबदबा
पुरुष वर्ग में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय पुरुष टीम ने ईरान को 11-4 से हराया और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. इस मुकाबले में झारखंड के पीयूष पांडे का विशेष योगदान रहा, जिन्हें भारतीय टीम का गोलकीपर बनाया गया. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को स्वर्ण पदक दिलवाया.
झारखंड का योगदान
झारखंड राज्य से इस प्रतियोगिता में कई महत्वपूर्ण चयन हुए. महिला टीम के कोच के रूप में ज्योति का चयन किया गया, वहीं चंदेश्वर कुमार को ऑफिशियल के रूप में नियुक्त किया गया. इन सभी का योगदान प्रतियोगिता में भारत की विजय में महत्वपूर्ण था.
प्रतियोगिता का परिणाम
महिला वर्ग:
स्वर्ण पदक – भारत
रजत पदक – ईरान
कांस्य पदक – श्रीलंका
पुरुष वर्ग:
स्वर्ण पदक – भारत
रजत पदक – ईरान
कांस्य पदक – नेपाल
उत्कृष्टता की ओर कदम
यह प्रतियोगिता भारतीय रोल बॉल टीम की शानदार सफलता का प्रतीक बनी. भारतीय टीम की जीत ने देश का गौरव बढ़ाया और यह दिखाया कि देश में खेलों के प्रति जुनून और समर्पण की कोई कमी नहीं है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।