उदित वाणी, जमशेदपुर: पारडीह से लेकर डिमना चौक के बीच घनी आबादी वाला क्षेत्र हैं. इस तीन किलोमीटर के स्ट्रेच में पर्याप्त क्रॉसिंग नहीं होने के कारण लोगों को काफी अुसविधा का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्या बताई. पारडीह से लेकर डिमना चौक के बीच एन एच-33 का निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. बड़ी समस्या समता नगर और कुमरूम बस्ती के लोगों को है, विकास सिंह ने बताया कि सहारा सिटी के सामने और उसके बाद मारुति शोरूम के आगे आधे किलोमीटर के बाद ही क्रॉसिंग एनएचएआई के द्वारा दी गई है जिससे कुमरूम बस्ती और समता नगर के लोगों को आधा किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों को दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती. विकास सिंह ने एनएचएआई के संबंधित लोगों से दूरभाष में समता नगर और कुमरूम बस्ती के लोगों की समस्या के बारे में अवगत कराया और क्रॉसिंग का निर्माण अविलंब करने को कहा. मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा अगर जल्द क्रॉसिंग नहीं बना तो स्थानीय लोगों के साथ एन एच ए आई के कार्यालय में धावा बोलने का काम किया जाएगा. मौके में मुख्य रूप से संदीप शर्मा ,गोपाल यादव, राहुल बेसरा,पंकज महतो, नुनू महतो, अशोक कुमार, रवि सोरेन, अजय कुमार , सुरेश कुमार, अशोक सिंह, मनोरंजन महतो, जितेंद्र सिंह शंभू ठाकुर, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।