उदित वाणी, सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण की मतगणना काशी साहू कॉलेज सरायकेला में बनाए गए मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद कुचाई भाग 07 से धर्मेंद्र कुमार मुंडा 833 मत प्राप्त कर पहले नंबर पर बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर जिंगी हेंब्रम चल रहे हैं. उन्हें कुल 524 मत प्राप्त हुए हैं जबकि तीसरे स्थान पर मान सिंह मुंडा है. उन्होंने कुल 430 मत प्राप्त किया है. दूसरे राउंड में कुल 3097 मतों की गिनती हुई है. इसमें से 460 मत अमान्य घोषित किए गए हैं.
उधर, पहले राउंड की गिनती में सरायकेला भाग 11 से लक्ष्मी देवी आगे चल रही हैं. उन्हें 1336 मत मिले हैं. श्वेता महतो 1029 मतों के साथ दूसरे स्थान और सविता महतो 834 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. कुल 4043 मत पड़े हैं. इनमें से 356 मत अमान्य हुए हैं |
दूसरी ओर पहले राउंड की गिनती में खरसावां भाग 8 से बासंती गागराई आगे चल रही हैं. उन्हें 2186 मत मिले हैं. सावित्री बानरा 1186 मतों के साथ दूसरे और सुप्रिया हादसा 135 मतों से तीसरे स्थान पर हैं. कुल 3953 मत पड़े हैं. इनमें से 224 मत अमान्य घोषित हुए हैं |
इस बीच सरायकेला प्रखंड में पंचायत हुद्दू से मुखिया प्रत्याशी के रूप मे सुगी मुर्मू निर्वाचित की गई हैं। राजनगर प्रखंड की कुरमा पंचायत के कानू मुर्मू को मुखिया पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।