उदित वाणी, झारखंड: झूमरी तिलैया शहर के गांधी स्कूल रोड स्थित गुमो मौजा में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण और निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. एसडीओ रिया सिंह के निर्देश पर अंचल कार्यालय की टीम ने लगभग 150 एकड़ गैरमजरूआ सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वहां बने मकानों पर नोटिस चस्पा किया है.
प्रशासन ने मकान मालिकों को निर्देश दिया है कि वे जमीन से संबंधित सभी वैध दस्तावेज तय समय सीमा के भीतर अंचल कार्यालय में जमा करें. ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनके द्वारा बनाए गए मकानों को विधिसम्मत तरीके से ध्वस्त किया जाएगा.
कोडरमा अंचलाधिकारी हलधर सेठी ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि गांधी स्कूल रोड स्थित गुमो मौजा में सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा कागजातों की हेराफेरी कर अवैध रूप से जमीन की खरीद-बिक्री की जा रही है, और बिना नक्शा पास कराए मकानों का निर्माण किया जा रहा है. इन्हीं शिकायतों के आलोक में एसडीओ ने स्थल निरीक्षण किया, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि हुई और इसके बाद यह कार्रवाई की गई.
प्रशासन की इस सख्ती से भू-माफियाओं और अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।