उदित वाणी, रांची: 38 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गिरफ्तार झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी विनय चौबे की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई. उच्च रक्तचाप और गुर्दा से संबंधित शिकायत के बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उच्च रक्तचाप और किडनी की शिकायत
सूत्रों के अनुसार, विनय चौबे ने जेल में स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी थी. उन्होंने उक्त रक्तचाप (हाई ब्लड प्रेशर) और गुर्दा रोग से पीड़ित होने की बात कही. चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कर दिया गया. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए अधिकारी
इस शराब घोटाले में चौबे के अलावा झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के मौजूदा जीएम फाइनांस सुधीर कुमार दास, पूर्व महाप्रबंधक (ऑपरेशन व फाइनांस) सुधीर कुमार, और प्लेसमेंट एजेंसी के स्थानीय प्रतिनिधि नीरज सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. इन तीनों को तीन जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।