उदित वाणी, जमशेदपुर: कोलकाता में 27 से 29 दिसंबर तक को कोलकाता स्थित एसवीएस विद्यालय में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ताइकोफेस्ट का आयोजन होने जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एंड सोशल एक्शन (जेटीएएसए) की टीम भी भाग लेगी. इसके लिए 44 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह टीम 27 दिसंबर की सुबह 6 बजे स्टील एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता के लिए रवाना होगी. टीम के कोच दयाल सिंह मेहरा एवं महावीर सरदार होंगे.
इसके साथ ही जमशेदपुर से रेफरी के रूप में मौसमी गोराई एवं आयुष कुमार पांडे का चयन हुआ है. टीम के साथ झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एंड सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर भी मौजूद रहेंगे. यह टीम 30 दिसंबर को की सुबह 10 बजे वापस जमशेदपुर लौटेगी.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में प्रियंका बांकिरा, खुशी कुमारी, सुहानी कुमारी, अकाशी पांडे, सुप्रिया पाल, आशमी, रोहित, समृद्धि मिश्रा, मुस्कान झा, अस्मिता कौर, प्रेयशी पाल, पल्लवी माडी, सविता, सेनेचा कूंकल, अर्चना हो, मेघा कच्छप, खुशी कच्छप, अंजना किस्कू, नंदिता ठाकुर, डी लक्ष्मी तिउ, आयु गगराई, आरुषि, सौरभ हेंब्रम, विष्णु प्रधान, यश प्रधान, यश चांदा, हेमंत माली, धीरज कुमार हेंब्रम, रितेश प्रसाद लायक, सुमित कुमार, डी एस सिंह, सौत्रिक माझी, देव राज तिवारी, जय नंदी, आदित्य कुमार नाग, कुंदन कुमार, आदित्य सिंह, राजन कुमार राय, रमन कुमार राय, विवेक बराई, रणवीर सिंह, शुभम आदि शामिल हैं.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।