रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से उनका स्वीडन और स्पेन दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे से पहले वे राज्य सरकार के विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा करेंगे.
17 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 17 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक राजधानी रांची में होगी जिसमें सभी विभागों के कार्यों की प्रगति, योजनाओं की स्थिति और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी.
विभागों से मांगी गई रिपोर्ट
मुख्यमंत्री सचिवालय ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपनी अद्यतन कार्य योजनाएं और प्रगति रिपोर्ट 16 अप्रैल तक प्रस्तुत करें. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विदेश दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री को राज्य की वास्तविक स्थिति की स्पष्ट जानकारी हो.
क्या बदलेगा समीक्षात्मक दृष्टिकोण?
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक महज़ औपचारिकता नहीं होगी, बल्कि इसमें मुख्यमंत्री सीधे सवाल पूछ सकते हैं और ठोस कार्य परिणामों की अपेक्षा करेंगे. इससे कई विभागों की कार्यशैली और प्राथमिकताओं की दिशा भी तय हो सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।