उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दो दिनों के संताल दौरे पर रांची से रवाना होने वाले हैं. यह यात्रा उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकिनाथ के दर्शन करने के संदर्भ में महत्वपूर्ण है. इस दौरान सीएम के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहेंगी.
बाबा धाम में पूजा-अर्चना
सीएम हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार देवघर बाबा धाम का दौरा करेंगे. इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ होंगी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से देवघर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 12 बजे बाबा के दर्शन करेंगे और कुछ समय विश्राम करने के बाद बाबा बासुकिनाथ के दर्शन के लिए हवाई मार्ग से रवाना होंगे.
बाबा बासुकिनाथ और पतना का दौरा
सीएम हेमंत सोरेन देवघर के दर्शन के बाद बाबा बासुकिनाथ के दर्शन के लिए करीब 2 बजे वहां पहुंचेंगे. दर्शन के पश्चात वे साहिबगंज के पतना रवाना होंगे.
शनिवार को बरहेट में कार्यक्रम
सीएम हेमंत सोरेन शनिवार को बरहेट में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वे पतना में रात्रि विश्राम करने के बाद बरहेट रवाना होंगे, जहां उनके कार्यक्रम का आयोजन होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।