उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का न्योता स्वीकार कर लिया है. वे 5 और 6 फरवरी को कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होंगे. यह समिट अपने आठवें संस्करण में प्रवेश कर रही है, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां भाग लेंगी.
हेमंत सोरेन आज बुधवार को विशेष विमान से कोलकाता के लिए रवाना होंगे. समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद वे 6 फरवरी की शाम रांची लौटेंगे.
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज होंगे शामिल
इस समिट में वैश्विक और भारतीय उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष लॉर्ड डेविस ऑफ एबरसोच सीबी, भूटान के प्रधानमंत्री छेरिंग तोबगे, पोलैंड के ऊर्जा मंत्री ग्रेजगोर्ज टोबिस्जोव्स्की, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना की राज्य सचिव एलेन एफ मार्शल, इटली के लोंबार्डी क्षेत्रीय सरकार के उपाध्यक्ष फब्रिजियो साला और जर्मनी के ऊर्जा मंत्री प्रो. डॉ. एंड्रियास पिंकवार्ट शामिल हैं.
इसके अलावा, भारतीय उद्योग जगत के दिग्गजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, आइटीसी ग्रुप के अध्यक्ष संजीव पुरी, आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप के अध्यक्ष संजीव गोयनका, फ्यूचर ग्रुप के एमडी किशोर बियानी, अंबुजा समूह के अध्यक्ष हर्षवर्द्धन नियोतिया और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के अध्यक्ष सज्जन जिंदल जैसी हस्तियां भी इस समिट में भाग लेंगी.
झारखंड के लिए क्या होगा खास?
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट झारखंड के लिए निवेश और औद्योगिक विकास की संभावनाओं को तलाशने का महत्वपूर्ण मंच साबित हो सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस समिट के माध्यम से राज्य में व्यापार और निवेश को लेकर संभावित अवसरों पर चर्चा करेंगे. बंगाल और झारखंड के बीच औद्योगिक सहयोग से दोनों राज्यों को आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है.
अब देखना यह होगा कि इस अंतरराष्ट्रीय समिट में झारखंड को कौन से नए अवसर मिलते हैं और राज्य सरकार इनका किस तरह से लाभ उठाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।