उदित वाणी, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को नवचयनित प्रशिक्षण पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से हाल ही में इन पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पहले भी कुछ प्रशिक्षण पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल चुका है, जबकि अब 49 नए प्रशिक्षण पदाधिकारियों को यह पत्र दिया जाएगा. यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में दिन के एक बजे आयोजित किया जाएगा.
विधि व्यवस्था के लिए विशेष आवंटन
झारखंड सरकार ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची समेत आठ जिलों को कुल 2.98 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इन जिलों में रांची को 1.50 करोड़ रुपये, खूंटी को 70 लाख रुपये, हजारीबाग को 25 लाख रुपये, गोड्डा को 9 लाख रुपये, लातेहार को 5 लाख रुपये, लोहरदगा को 4 लाख रुपये, पलामू को 10 लाख रुपये और कोडरमा को 25 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं. यह राशि सेमिनार, समारोह या कार्यशाला के आयोजन से संबंधित खर्चों के लिए उपयोग की जाएगी. इन आयोजनों के बाद बिल जमा करने पर जिला कलेक्टर द्वारा भुगतान किया जाएगा.
आइसीएआई रांची शाखा के पदाधिकारियों की राज्यपाल से मुलाकात
आइसीएआई, रांची शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की. इस मौके पर रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने राज्यपाल को बताया कि रांची शहर सीए कोर्स के अध्ययन के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. इस अवसर पर रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार और सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए हरेंद्र भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।